कुछ करने को दिल करता है,
देश के लिए समर्पित होने को दिल करता है|
संकट में है आज यह देश और दुनिया,
मामूली ही सही, पर वह संकट दूर करने को दिल करता है|
घर बैठ कर पंचपकवान नहीं,
गरीबों को रोटी चावल देने को दिल करता है|
डॉक्टर या पुलिस नहीं हूं मैं , पहली बार इस बात का अफसोस हो रहा है,
समाज सेविका हूं मैं, अब यह साबित करने का दिल कर रहा है|
डर नहीं इस बीमारी का मुझे, एकजुट होकर अब हरायेँगे उसे,
इस बीमारी के बाद का खुशहाल देश देखने को दिल करता है|
जानती हूं मैं, घर में रहकर भी मैं इसके खिलाफ लड़ रही हूं,
पर सिर्फ खुद की नहीं, जनसाधारण की भी सेवा करने को दिल करता है|
देश के लिए समर्पित होने का दिल करता है,
खबर या समाचार देखने का नहीं,
बल्कि वह बनने का दिल करता है|